अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को आईसीसी टूर्नामेंट्स में पुरुष और महिला टीमों के लिए एक समान प्राइज मनी (पुरस्कार राशि) की घोषणा की है। यानी अब आने वाले आईसीसी टूर्नामेंट्स में जो राशि पुरुषों को दी जाएगी, वही राशि महिलाओं को भी उनके टूर्नामेंट में भी दी जाएगी। पुरुषों के वर्ल्ड कप में जो राशि टीमों को टूर्नामेंट जीतने पर या सेमीफाइनल में पहुंचने पर या कोई एक मैच जीतने पर दी जाती है, वही राशि महिलाओं को फाइनल जीतने पर या सेमीफाइनल में पहुंचने पर या एक मैच जीतने पर दी जाएगी। यह हर टूर्नामेंट में बराबर होगा। यानी वनडे वर्ल्ड कप के लिए पुरुषों और महिलाओं की पुरस्कार राशि बराबर की होगी। इसी तरह वनडे वर्ल्ड कप के साथ भी होगा। यह फैसला दक्षिण अफ्रीका के डरबन में आयोजित आईसीसी वार्षिक सम्मेलन के दौरान लिया गया।
Place your Ad here contact 9693388037