उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में नईमा खातून को वाइस चांसलर बनाया गया है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी के लगभग 100 सालों के इतिहास में नईमा खातून इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला हैं। अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में उनके पेपर पब्लिश हो चुके हैं।एजुकेशनल एडमिनिस्ट्रेशन में नईमा खातून का लंबा अनुभव रहा है। वे एएमयू में यूजीसी की स्पिरिचुअल साइकोलॉजी प्रोग्राम की डेप्युटी कोऑर्डिनेटर भी रह चुकी हैं। इसके साथ ही नाईमा ने एएमयू की वुमेन कॉलेज में 2014 से बतौर प्रिंसिपल कार्यरत रही हैं। वही, पॉलिटिकल साइकोलॉजी में शिक्षाविद नईमा ने पीएचडी करने के साथ ही दुनिया के कई देशों में लेक्चर दिया है। इस दौरान उन्होंने छह किताबें लिखी और इसके साथ ही संपादित भी की हैं।
Place your Ad here contact 9693388037