राजधानी के स्टेशन रोड स्थित एक होटल के कमरे से 28 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया है। महिला की पहचान कांटा टोली की रहने वाली डॉली घोष के रुप में की गयी है। कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस की छानबीन में डॉली ने आत्महत्या करने के लिए ही होटल के कमरे को बुक कराया था। चुटिया थाना प्रभारी वेंकटेश प्रसाद ने बताया कि डॉली घोष नाम की महिला ने आत्महत्या की है। कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। महिला ने बुधवार के तकरीबन दो बजे होटल रॉयल रेसीडेंसी पहुंच आधार कार्ड देकर कमरा बुक करवाया था। बरामद सुसाइड नोट में डॉली घोष ने लिखा है कि वह अपनी बीमारी से बेहद परेशान है। इसलिए सुसाइड कर रही है। उसने सुसाइड करने के लिए अपने पति और परिवार वालों से माफी भी मांगी है। महिला के आत्महत्या किए जाने की सूचना होटल वालों को उस समय हुई जब काफी देर तक टीवी का वॉल्यूम कम नहीं हुआ। होटल के लोगों के अनुसार महिला के कमरे से टीवी की आवाज काफी तेज आ रही थी। जिसके बाद होटल के कर्मियों ने होटल के नंबर से फोन कर महिला से संपर्क करना चाहा। लेकिन महिला ने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद फिर से उस महिला को निजी नंबर से फोन लगाया गया। लेकिन इसके बावजूद फिर भी उधर से कोई जवाब नहीं आया। जिसके बाद होटल के कर्मचारियों को शक हुआ। वे लोग दरवाजा खुलवाने के लिए कमरे तक पहुंचे, लेकिन महिला ने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद वेंटिलेटर से अंदर देखने पर मालूम हुआ कि महिला ने आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद चुटिया थाने को इस मामले की जानकारी दी गई।