दिल्ली से गृह मंत्रालय की टीम साहिबगंज पहुंची । दरअसल देश के टॉप 17 थानों में साहिबगंज के मिर्जाचौकी थाना को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है। इसके मद्देनजर केंद्रीय टीम शनिवार को भी थाना में जरूरी कागजातों की जांच की। बताते चलें कि केंद्र सरकार की ओर से टॉप 10 थानों को फंड दिया जाएगा। वहीं निरीक्षण के बाद देश के 17 थानों की रैंकिंग की जाएगी, जो थाना 80 फीसदी परफोर्मेंस टारगेट पार करेगा, उसके बाद ही वह टॉप 10 की सूची में शामिल होगा। जिसके बाद संबंधित थाना को विशेष विकास और मॉडल थाना बनाने के लिए फंड मुहैया कराया जाएगा। वहीं केंद्रीय टीम के साथ एसपी नौशाद आलम, इंस्पेक्टर समेत अन्य अधिकारी भी शामिल थे। टीम ने थाने में चल रहे कार्यों को देखा और जरुरी कागजातों का अवलोकन किया। इसके साथ ही अलग-अलग बिंदुओं पर नंबर दिए है।
एमएचए के तहत पुलिस स्टेशन बनेगे आइडियल : एसपी नौशाद आलम
भारत सरकार योजना एमएचए के तहत पुलिस स्टेशन को आइडियल बनाना है। इसको लेकर साहिबगंज के मिर्जाचौकी थाना का चयन की प्रक्रिया की जा रही है। केंद्रीय टीम साहिबगंज आयी थी। अपने स्तर से जांच कर ली है। केंद्रीय ने आइडियल थाने के लिए एक मापदंड निर्धारित किया है। इसको पूरा करने के बाद ही अंक के आधार पर टॉप 17 थाने में साहिबगंज शामिल होगा। देश के बेहतर कार्य करने वाले थाने में साहिबगंज के मिर्जाचौकी थाना का चयन के लिए नाम शामिल होना खुशी की बात है।