झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार मिश्रा एवं जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ में बुधवार को हजारीबाग में एनटीपीसी जमीन अधिग्रहण में तीन हजार करोड़ के मुआवजा घोटाला की जांच का आग्रह करने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान जब खंडपीठ को यह जानकारी मिली की प्रार्थी मंटू सोनी पर आपराधिक मामले दर्ज है। इस पर नाराजगी जताई साथ ही प्रार्थी पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया। सुनवाई के दौरान एनटीपीसी के वकील ने कोर्ट को बताया कि प्रार्थी पर आपराधिक मामले दर्ज है। मालूम हो कि हजारीबाग में एनटीपीसी सहित अन्य परियोजनाओं के लिए बड़े पैमाने पर सरकारी, गैरमजरूआ, कब्रिस्तान, मैदान, तालाब, श्मशान घाट जैसे स्थलों के फर्जी कागजात बनाकर सरकारी अधिकारी-कर्मचारी व एनटीपीसी के अधिकारियों से मिलीभगत कर भूमाफियाओं ने मुआवजा ले लिया था। जिसको लेकर सरकार ने एसआइटी गठित किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। प्रार्थी ने इसकी जांच करने का आग्रह कोर्ट से किया था।