यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप ने नया फीचर लाया है। जिसे मीडिया कैप्शन एडिट फीचर नाम दी गयी है। मतलब जब किसी फोटो, वीडियो अथवा जीआईएफ के साथ मैसेज भेजेगे, तो उसे भी एडिट किया जा सकेगा। इससे पहले केवल मैसेज को ही एडिट की सुविधा यूजर्स के पास दी गयी थी। हालांकि अब व्हाट्सऐप सही मायने में एडिट फीचर को फुल प्रूफ तरीके से लॉन्च किया कर दिया है। यूजर्स मीडिया कैप्शन एडिट फीचर का इस्तेमाल मैसेज भेजने के 15 मिनट तक ही कर पाएंगे। इसके बाद इसमें कुछ भी बदलाव नहीं किया जा सकेगा।
यूजर्स को ऐप इंस्टॉल करने होगे
व्हाट्सऐप के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को एप्प इंस्टॉल करना होगा। अगर एंड्रॉइड यूजर्स हैं, तो उनको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करना होगा। वही आईओएस वाले यूजर्स के लिए एप्प स्टोर में डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। व्हाट्सऐप मीडिया कैप्शन फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको मैसेज को टैप करके होल्ड करने होगे। जिसके बाद एडिट फीचर दिखेगा।