मेटा के चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया में करोड़ों यूजर्स कर रहे हैं। एक बड़े यूजर ग्रुप की अलग-अलग जरूरतो को देखते हुए कंपनी वॉट्सऐप पर अलग-अलग फीचर्स को पेश करती है। दरअसल, वॉट्सऐप अब अपने आईओएस यूजर्स के लिए ऐप के इंटरफेस में नए बदलावों को पेश कर रहा है। एक लेटेस्ट रिपोर्ट में वॉट्सऐप के नए अपडेट को लेकर जानकारी दी गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप आईओएस यूजर्स को एक फ्रेश बटन डिजाइन पेश करने जा रहा है। वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए नए अपडेट iOS 23.18.78 (WhatsApp for iOS 23.18.78 update) को पेश किया है। ऐप स्टोर पर मौजूद इस अपडेट में यह नया बदलाव देखने को मिल रहा है। हालांकि, ऑफिशियल चेंजलॉग में यह जानकारी नहीं दी गई है कि कंपनी ने किस नए फीचर को पेश किया है। रिपोर्ट में नए बदलाव को दिखाने के लिए एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। इस स्क्रीनशॉट में एक फ्रेश बटन डिजाइन को देखा जा सकता है। हालांकि, वॉट्सऐप के रिडिजाइन्ड बटन को फिलहाल कुछ ही लिमिटेड वॉट्सऐप यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। फ्रेश बटन डिजाइन वॉट्सऐप के नए इंटरफेस का हिस्सा है। नए इंटरफेस के साथ यूजर का एक्सपीरियंस ऐप पर पहले से बेहतर होगा। इस नए बदलाव को बीटा वर्जन के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है।