कच्छ के लोगों ने दिखा दिया उनके हिम्मत के आगे कोई नहीं टिक सकता
पीएम नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो शो ‘मन की बात’ के 102वें संस्करण पर गुजरात के लोगोंं को साहस बंधाया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने तूफान बिपरजॉय का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि दो-तीन दिन पहले हमने देखा कि देश के पश्चिमी हिस्से में कितना बड़ा चक्रवात , तेज हवाएं और भारी बारिश आया। गुजरात के कच्छ के लोगों ने दिखा दिया कि उनकी हिम्मत के आगे कोई नहीं टिक सकता। तूफान बिपरजॉय को हराने में भी इन लोगों का हौंसला काम आया है। चक्रवाती तूफान ने भारी तबाही मचाई है, लेकिन कच्छ के लोगों ने जिस साहस व तैयारी के साथ इतने खतरनाक चक्रवात का मुकाबला किया, वह अहम है। बताते चले वैसे तो मन की बात कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को आयोजित होती है। लेकिन पीएम मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की राजकीय यात्रा पर जाने वाले हैंं। ऐसे में मासिक रेडियो शो को इस महीने थोड़ा पहले प्रसारित किया जा रहा है। वहीं पीएम को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन एक राजकीय रात्रिभोज में पीएम मोदी की मेजबानी करेंगी।