ज्ञानोदय उच्च विद्यालय प्रांगण में बच्चों के बीच गर्म कपड़े बांटे गए। ठंड के मद्देनजर विद्यालय परिसर में शनिवार को 210 बच्चों के बीच स्वेटर और मफलर का वितरण किया गया। यह पैराडाइज संस्था और कनक सेवा कल्याण की ओर से बांटे गए है। समारोह में बतौर मुख्यअतिथि एसएन राजगढ़िया उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि बच्चों के शतत विकास के लिए शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने विद्यालय को भविष्य में वैसे बच्चों को सहयोग करने का आश्वासन दिया जो मेट्रिक परीक्षा पास कर किसी कारण से आगे जी पढ़ाई नहीं कर पाते है। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उन्हें बताया जाए। उन बच्चों को जहां तक हो सके उन्हें मदद पहुंचाएगे।
वही, कार्यक्रम संचालन विद्यालय की विज्ञान शिक्षक मांडवी प्रिया ने की। समारोह में बच्चों ने मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर मौजूद लोगों का मनमोह लिया। इस दौरान कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिंह और सचिव एनडी शर्मा ने भी अपने विचारों को रखा। समारोह में धन्यवाद ज्ञापन सीसीएल के पूर्व जनसंपर्क अधिकारी सह सेवा प्रमुख दीपक कुमार ने दी। समारोह को सफल बनाने में संस्था के प्रमुख एसएन राजगढ़िया, प्रवीण मुरारका और आलोक पोद्दार ने अहम सहयोग किया। इस अवसर पर सचिव एनडी शर्मा, नीरज कुमार पांडे, दीपक, पंकज कुमार समेत विद्यालय शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।