रांची जिला बार एसोसिएशन का चुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। सत्र 2024-26 के लिए हुए चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में गजब का उत्साह दिखा। अधिवक्ताओं ने जमकर वोटिंग की। सिविल कोर्ट परिसर स्थित न्यू बार भवन में 10 बजे से मतदान शुरू हुआ। शाम पांच बजे तक 86.55.प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई। कुल अधिवक्ता वोटरों की संख्या 2163 है। जिसमें से 1863 वोटरों ने अपने मत का उपयोग किया। इसी के साथ ऑफिस बेयरर सहित 16 सदस्यीय कार्यकारिणी के 74 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया। वोटिंग के बाद प्रत्याशियों की उपस्थिति में बैलेट बॉक्स को सील किया गया। वोटिंग के लिए दो बूथ बनाये गये थे। बूथ नंबर एक पर 961और बूथ नंबर दो पर 902 वोट पड़े। हालांकि, पिछले साल की अपेक्षा इस बार एक प्रतिशत 6 प्रतिशत अधिक वोटिग हुई। सत्र 2019-21 के लिए हुए चुनाव में 85.40 व सत्र 2021-23 में 84.64 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
गजब का उत्साह, देर शाम तक परिसर में रही रौनकचुनाव के दौरान सिविल कोर्ट में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। भीड़ इतनी कि गाड़ी लगाने की भी जगह नहीं। मतदान शुरू होते ही अधिवक्ता लाइन में लग गये। हालांकि, ज्यादा भीड़ दोपहर दो बजे के बाद देखने को मिली। शाम पांच बजे तक जितने लोग लाइन में लगे सभी को वोट डालने की अनुमति दी गई। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे लेकिन शांतिपूर्ण मतदान होता देख सुरक्षाकर्मी भी निश्चित दिखे।
इन पदों के लिए हुआ चुनाव
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव प्रशासन, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी, कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष के लिए 33 प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि कार्यकारिणी के नौ पदों के लिए 41 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
साफ हो जाएगा रविवार शाम पांच बजे तक किसके सिर होगा ताज
सिविल कोर्ट परिसर स्थित न्यू बार भवन में रविवार 10.30 बजे से मतगणना आरंभ होगी। शाम पांच बजते-बजते यह साफ हो जाएगा कि बार एसोसिएशन की कुर्सी किसको मिलेगी। किसको हार और कौन बाजी मारेगा। मतगणना कार्य चुनाव अधिकारी अजय कुमार तिवारी और अमरेंद्र कुमार झा की देखरेख में संपन्न होगी।
आठ बार से चुनाव जीत रहे एसपी अग्रवाल को एके मित्रा से कड़ी टक्कर
पिछले आठ सत्र से लगातार अध्यक्ष पद जीतने वाले एसपी अग्रवाल को इस बार एके मित्रा खेमा से कड़ी टक्कर है। दूसरी बार चुनावी मैदान में उतरें रश्मि कात्यायन भी टक्कर देते दिख रहे हैं। वहीं, सुधीर सिन्हा खेमा भी अपनी जीत सुनिश्चित होने का दावा कर रहा है।
निवर्तमान उपाध्यक्ष को फिर मिल सकता है मौका : उपाध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान उपाध्यक्ष बीके रॉय एक बार फिर बाजी मार सकते हैं। अधिवक्ताओं के अनुसार उनके फिर से मौका मिलेगा। जीत में उनका सौम्य स्वभाव प्रभावी हो सकता है। बीके रॉय को अनूप कुमार लाल से कड़ी चुनौती मिली है।
महासचिव पर संजय विद्रोही का पलड़ा भारी : रुझान के अनुसार बार एसोसिएशन के सचिव पद के लिए संजय कुमार विद्रोही को अनिल कुमार कंठ कड़ी टक्कर देते दिख रहे हैं लेकिन पलड़ा संजय विद्रोही का भारी बताया जा रहा है। जबकि अन्य दावेदार भी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।
अध्यक्ष पद : एके मित्रा, एसपी अग्रवाल, रश्मि कात्यायन एवं सुधीर सिन्हा
उपाध्यक्ष पद : बीके राय, अनूप कुमार लाल, मुमताज अहमद खान, रंजीत महतो व सतीश कुमार वर्मा
महासचिव पद : संजय कुमार विद्रोही, अनिल कुमार कंठ, आशीर्वाद बेदिया एवं प्रदीप सरकार
संयुक्त सचिव (प्रशासन) : पवन रंजन खत्री, अभिषेक कुमार भारती, सुनील पांडेय, अजित कुमार सिंह, दर्पणा तमांग, कुमुद रंजन प्रसाद व काफिऊर रहमान
संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) : रतीश रोशन उपाध्याय, प्रदीप कुमार चौरसिया, जगदीश चंद्र पांडेय, अभय मिंज एवं बिनोद कुमार सिंह
कोषाध्यक्ष पद : अमर कुमार, प्रीतांशु कुमार सिंह एवं मुकेश कुमार केशरी
सहायक कोषाध्यक्ष : सुरोजीत कुमार रॉय, दीनदयाल सिंह, अमरेंद्र नाथ त्रिवेदी, संजय कुमार तिवारी एवं सत्यम कुमार
सदस्य कार्यकारी समिति (नौ पद) : बीरेंद्र प्रताप, सोसन नाग, राम कृष्ण भगत, ज्योति आनंद, जितेंद्र कुमार, शंकर कुमार शर्मा, अभय कुमार मिंज, अजीत कुमार, अलख कुमार उर्फ टिंकू, अमित कुमार तिवारी, अमितेश कुमार उर्फ राजू, अंजित कुमार, आरती ललन गुप्ता, असीम कच्छप, बबलू कुमार सिंह, धनंजय कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार तिवारी, दीना नाथ गुप्ता, इला रानी सहाय, इशान वर्मा, जेपी महतो, जीवन ठाकुर, कुमार विमल, महेश्वर महतो, मनीष कुमार, मोमताज अहमद. जकावत निगर, पप्पू कुमार, परवेज अख्तर, राज किशोर महतो, राज कुमार साहू, राजेश सांगा, राकेश कुमार, संजय ठाकुर, शशि रंजन महतो, शिबल कुमार महतो, श्रवण कुमार, सिकंदर कुमार, सईद शीश आलम, वीरेंद्र कुमार उर्फ सिंह एवं विद्या ज्योत्सना ओड़िया।