विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है। विपक्षी सांसद मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग पर अड़े हैं। वहीं सरकार ने कहा कि वह मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। इससे पहले मणिपुर का दौरा करने वाले आईएनडीआईए गठबंधन के नेताओं ने आज संसद भवन में कांग्रेस के संसदीय कार्यालय में बैठक की। इस बैठक में तमाम विपक्ष दलों नेआगे की रणनीति पर चर्चा की। जिसमें सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहे।
मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए सरकार तैयार
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हमने राज्यसभा के सभापति को कह दिया है कि वह जब भी चाहेंगे तब मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं। हम विपक्ष से अपील करते हैं कि वह 10 दिनों तक इस पर चर्चा करें। विपक्ष डरा हुआ है और वह चर्चा से भाग रहे हैं। मैंने संसद के भीतर भी कहा है कि हम आज दो बजे भी चर्चा के लिए तैयार हैं।
मणिपुर में हालात बेहद गंभीर
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमारी सिर्फ ये मांग है कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी चाहिए। मणिपुर में हालात बेहद गंभीर हैं। देश को बचाने की जरूरत है। भाजपा और उसके सहयोगियों को भी मणिपुर का दौरा करना चाहिए। विपक्षी गठबंधन के सांसद राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात करेंगे। विपक्षी सांसदों की मांग है कि उन्हें सदनों में मणिपुर के जमीनी हालात पर बोलने की इजाजत दी जाए।
मणिपुर मुद्दे को लेकर संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा
Place your Ad here contact 9693388037
Previous Articleझारखंड विधानसभा के मणिपुर घटना पर हंगामा