बांग्लादेशी घुसपैठ मामले पर ईडी का झारखंड और पश्चिम बंगाल में लगातार 17 ठिकानों पर तलाशी जारी हैं। वहीं, ईडी की टीम झारखंड के रांची, पाकुड़ समेत अन्य ठिकानो पर सर्च कर रही हैं। ईडी ने अबतक इस कार्रवाई में फर्जी पहचान पत्र बनाने, पिस्टल समेत गोलियां बरामद की हैं।
इस दौरान मिले हथियार लाइसेंसी है अथवा नहीं इस पर भी जांच होगा। वहीं, ईडी परत दर परत बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर अपडेट कर रही हैं।
ईडी की ओर से जारी अपडेट के अनुसार फर्जी पहचान पत्र बनाने से जुड़े कई सबूत मिले हैं। जिसके तहत नकली आधार, जाली पासपोर्ट, हथियार, अचल संपत्ति के दस्तावेज, नकद, आभूषण, प्रिंटिंग पेपर, प्रिंटिंग मशीन और आधार बनाने के लिए खाली प्रोफार्मा समेत विभिन्न आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद कर ली गयी हैं।
बता दें कि पूरा मामला बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़ा हुआ हैं। जिसके तहत ईडी की टीम आज सुबह से ही रांची के बरियातू स्थित होटल स्काई लाइन, आश्वी डायग्नोसिस, बाली रिसॉर्ट, माउंटेन व्यू रिसोर्ट और पाकुड़ समेत अन्य ठिकानों पर दबिश दी हैं। जहां तलाशी अभियान अब भी जारी हैं। ईडी की ओर से यह कार्रवाई पीएमएलए 2002 के तहत की गयी हैं।