एचईसी को बचाने के लिए एक बार फिर यूनियन के सदस्यों ने प्रयास शुरु कर दिया है। एचईसी से जुड़े सभी यूनियन के प्रतिनिधि 19 सितंबर को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगे। हटिया कामगार यूनियन एटक कार्यालय में शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सह कांग्रेस के नेता सुबोधकांत सहाय की अध्यक्षता में एचईसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति ने बैठक की। जिसमें एचईसी बचाने के लिए दिल्ली जाने को लेकर सदस्यों की सहमती बन गयी है। बैठक में शामिल सदस्यों ने कहा कि दिल्ली में संसद भवन पर धरना देकर सरकार पर दवाब बनाया जाएगा। जिसमें केंद्र सरकार से एचईसी और हजारों परिवार को भुखमरी से बचाने का आग्रह किया जाएगा। बताते चले कि पिछले कुछ दिनों से एचईसी से जुड़े यूनियन आंदोलन कर अपनी मांगों से सरकार को अवगत कर चुके है। इसी क्रम में एचईसी को बचाने के लिए पिछले दिनों इस समिति का गठन किया गया था। जिसमें आंदोलन करने का फैसला किया गया था। इसी कड़ी में संसद भवन के सामने धरना देने का कार्यक्रम को लेकर फैसला किया गया है। इसके साथ ही चरणबद्ध रुप से आंदोलन करने पर भी सहमती बनी है।