कानून व्यवस्था, आतंकवाद और नक्सलवाद के खात्मे से लेकर आम जनता में मित्रता और सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने में सीआरपीएफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसको लेकर झारखंड में सीआरपीएफ द्वारा प्रयास समय समय पर किये जाते रहें हैं। झारखंड में सीआरपीएफ नक्सलवाद से सुरक्षा प्रदान करने में अहम भूमिका निभा रही है। इसी के तहत शुक्रवार को रांची के रामपुर, जरेया क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में सिविक एकशन प्रोग्राम के अंतर्गत A/232 (महिला) वाहिनी, सीआरपीएफ ने कमांडेंट सीमा तोलीया के दिशा निर्देश में मुफ्त चिकित्सा शिविर और खेल प्रतियोगिता आयोजित किए। वही, 133BN सीआरपीएफ के कमांडेंट अमित कुमार ने गांव वालों को कल्याणकारी, मुख्यधारा से जोड़ने और सीआरपीएफ के प्रति विश्वास को विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण सहयोग किया। इसमें मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन अहम रहा। जिसमें गांव की महिला, बुर्जुग और बच्चों को मुक्त के इलाज के साथ जांच की गयी है। इस चिकित्सा शिविर में डॉ सत्येन्द्र कुमार (कमांडेंट), डॉ जनारदान यादव (कमांडेंट), डॉ विजय चौधरी (द्वितीय कमान अधिकारी), डॉ उमेश कुमार यादव (द्वितीय कमान अधिकारी) और डॉ पारथेश सतवारा (उप कमांडेंट) की टीम ने ग्रामीणों का मुफ्त इलाज कर उनके बीच दवाई वितरित की । वही, सीआरपीएफ ने युवकों के बीच वॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजित किया।
दरअसल इसका मकसद युवाओं के बीच खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के साथ उनके ऊर्जा को सही दिशा प्रदान करना था। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को खेल सामग्रियों का वितरण की गयी। सीआरपीएफ के सिविक एक्शन प्रोग्राम में गांव वालों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। यह आयोजन A/232 की कंपनी के कमांडर पुजा मलिक सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में किया गया। इस सिविक एकशन प्रोग्राम में मुख्य रुप से गांव की मुखिया आशा कच्छप, सरस्वती देवी, महादेब मुंडा, रमेश, नामकुम थाना के सिविल पुलिस उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर आगे भी होते रहने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सीआरपीएफ अधिक से अधिक शिविर लगाकर खेल प्रतियोगीता आयोजित कराने का आग्रह किया।