झामुमो का न्याय उलगुलान महारैली 21 अप्रैल को रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित होगा। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की देखरेख में तैयारियां भी शुरू कर दी गयी है। कल्पना ने न्याय उलगुलान महारैली में इंडिया (INDIA) गठबंधन से जुड़े सभी पार्टियों को शामिल होने का निमंत्रण भी दे दिया है। जिसमें राहुल गांधी, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, तेजस्वी यादव, एनसीपी नेता शरद पवार और उद्धव ठाकरे समेत सीपीआई के वरिष्ट नेता के नाम शामिल है।
उलगुलान.. उलगुलान.. उलगुलान.. अपनी आवाज बुलंद करने को..
कल्पना सोरेन ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से शुक्रवार को न्याय उलगुलान महारैली के एजेंडा को जारी किया है। दरअसल हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद कल्पना सोरेन ही पूर्व सीएम का सोशल मीडिया अकाउंट एक्स हैंडल कर रही है। एक्स पर जारी एजेंडा में चंदा चोरों, इलेक्टोरल बॉन्ड महालूट, तानाशाही, जल, जंगल, जमीन लूटने वालों, आदिवासी विरोधियों, दलित व पिछड़ा विरोधियों, अल्पसंख्यक विरोधियों, सरकारी संपकत्तियों को बेचने, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ समेत अन्य मुद्दे शामिल है। इसके साथ ही कल्पना ने एक्स पर लिखा है कि पूरे देश कह रहा है कि उलगुलान.. उलगुलान.. उलगुलान.. अपनी आवाज बुलंद करने को.. उलगुलान शुरू करने को रांची चलो.. 21 अप्रैल 2024.. प्रभात तारा मैदान.. झारखंड झुकेगा नहीं.. इंडिया रूकेगा नहीं..