यूजीसी नेट परीक्षा का विषयवार शेड्यूल जारी कर दिया गया हैं। परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने दिसंबर सत्र के लिए अधिकारिक तौर पर इसे जारी किया हैं। वहीं, परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एनटीए की वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर कार्यक्रम की शेड्यूल को देख सकते हैं। यूजीसी नेट परीक्षा जेआरएफ फेलोशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी प्रवेश के लिए आयोजित किया जा रहा हैं। जिसके मद्देनजर इस वर्ष यूजीसी नेट की परीक्षा को 85 विषयों में लिये जाने हैं। परीक्षा की शुरुआत 3 जनवरी, 2025 से होगा। वहीं, इसकी अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2025 रखी गयी हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले वैसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने संबंधित विषय के तय परीक्षा तिथि को देख सकते हैं। वहीं, एनटीए ने एक नोटिस भी जारी किया हैं। जिसमें परीक्षा को पूरी तौर से कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड लिये जाने की बात कही गयी हैं।
नेट परीक्षा शेड्यूल को कैसे करें चेक..
# उम्मीदवार सबसे पहले ugcnet.nta.ac.in पर जाये।
# अब होमपेज पर एग्जाम शेड्यूल लिंक पर क्लिक करें।
# जिसके बाद परीक्षा की डेट्स विषयवार मिलेंगी।
# परीक्षा शेड्यूल को डाउनलोड करने के बाद उसकी प्रिंट आउट ले लें ।