राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में बारिश कहर बनकर टूटी। राज्य में वज्रपात से आठ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में जमुई, मुंगेर, गया और खगड़िया के एक-एक और लखीसराय वा शेखपुरा के दो-दो व्यक्ति शामिल हैं। इनमें तीन लोगों की मौत खेत में काम करने के दौरान हो गई। वहीं, एक की मौत पशु चराने के दौरान हुई। इधर, जमुई में घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर भी आकाशीय बिजली गिर गई। इसी तरह शेखपुरा में आठ वर्षीय बच्चा बिजली की चपेट में उस वक्त आ गया, जब वह अपने तीन दोस्तों के साथ बारिश में स्नान कर रहा था। अगले तीन दिनों तक पटना समेत प्रदेश के शेष जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।
Place your Ad here contact 9693388037