लातेहार के कोयला व्यवसायी, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता राजेंद्र साहू के हत्या की जिम्मेवारी टीएसपीसी संगठन ने ली है। इस बाबत टीएसपीसी संगठन द्वारा एक पत्र जारी कर कहा गया है कि राजेंद्र साहू टीएसपीसी संगठन के करोड़ों रुपए गबन कर लिया था। यह टीएसपीसी नक्सली संगठन के मध्य सब जोनल कमेटी के कामरेड अभिषेक द्वारा शुक्रवार को पत्र जारी की गई है। जिसमें यह जिक्र किया गया है कि राजेंद्र साहू पिछले कई वर्षों से नक्सली संगठन टीएसपीसी के संपर्क में थे। संगठन के करोड़ों रुपए उन्होंने गबन कर लिया। संगठन की ओर से जब उनसे पैसे की मांग की गयी, तो वह संगठन को ही चैलेंज करने लगे थे। वही, पत्र के जरिए नक्सली संगठन टीएसपीसी ने राजेंद्र साहू पर अन्य कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्र के अनुसार संगठन के साथ गद्दारी करने का भी आरोप है। जिसके वजह से संगठन द्वारा राजेंद्र साहू के खिलाफ फौजी कार्रवाई कर उनकी हत्या कर दी गई। इसके साथ ही पत्र के माध्यम से वैसे लोगों को धमकी दी है, जो टीएसपीसी संगठन का पैसा गबन किए हुए हैं। पत्र में लिखा है कि ऐसे लोगों को संगठन चेतावनी दे रही है कि संगठन का पैसा वापस करें, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। पुलिस इस पत्र को लेकर छानबीन में जुट गयी है। इस बाबत जांच के उरांत ही सत्य सामने आएगी।