आईआईआईटी रांची के जुप्मी कैंपस में सीएसआर सेल ने बैठक हुई। ट्रीपल आईटी रांची के स्थापित सीएसआर सेल के माध्यम से झारखंड राज्य में विभिन्न स्तरों पर सामाजिक कल्याण और विकास को बढ़ावा देने के लिए कार्य योजनाओं को निर्धारित किया गया। यह बैठक निदेशक सह मुख्य संरक्षक प्रोफेसर विष्णु प्रिये की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय सीएसआर कानक्लेव (14 से 15 जुलाई ) तक आयोजित होगे। इसका मुख्य उद्देश्य राज्य में बेहतर कार्य करने वाले सभी ट्रस्ट और सामाजिक संस्थाओं को आमंत्रित करना है।साथ ही राज्य में समाज कल्याण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों को भी इसमें शामिल किया जायेगा I कानक्लेव के माध्यम से वर्तमान समय में सीएसआर के तहत कार्यों से सामाजिक लाभ और समस्याओं के निराकरण पर विशेष तकनीक पर चर्चा किया जायेगा। वहीं, ट्रीपल आईटी रांची के नव स्थापित सीएसआर सेल स्थापना और संचालन में वित्तीय सहयोग राशि के रूप में सलाहकार नवीन कुमार, तौकीर अंजुम और सेल के संरक्षक सह युवा सदन के चेयरमैन आकाश पांडे ने तीन लाख रुपये के तैर पर राशि दान में दी I बैठक में सीएसआर सेल के सलाहकार नवीन कुमार, मैट्रिक्स कंपनी के सीएमडी तौकीर अंजुम, ए टी एंटरप्राइज के प्रोपराइटर सह संयोजक डॉ संतोष महतो, सहायक कुलसचिव रूपेश कुमार, अभिनव कुमार, भारत कुमार, शादाब हसन समेत संयोजक समिति के अन्य सदस्य शामिल थे।