झारखंड में 14 आईपीएस का ताबादला कर दिया गया है। इससे संबंधित अधिसूचना गृह, कारा, एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी कर दी गई है। जिसके मुताबिक धनबाद एसएसपी संजीव कुमार को दुमका रेंज का डीआईजी बनाया गया है। वही, पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान विभाग अनुराग गुप्ता अगले आदेश तक के लिए अपने कार्यों के साथ अतिरिक्त महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को संभालेगे। अपर पुलिस महानिदेशक संचार एवं तकनीकी सेवाएं आरके मल्लिक को अगले आदेश तक के लिए अपने कार्यों के अतिरिक्त अपर पुलिस महानिदेशक झारखंड सशस्त्र पुलिस का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय के पद पर पदस्थापित मुरारी लाल मीना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक के लिए अपर पुलिस महानिदेशक निगरानी सह सुरक्षा झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड रांची के पद पर पदास्थापित किया गया है।
विशेष सचिव गृह कर एवं आपदा प्रबंधन विभाग के पद पर पदस्थापित तदाशा मिश्रा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर पुलिस महानिदेशक रेल के पद पदस्थापित किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं के पद पर पदस्थापित सुमन गुप्ता का स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण की जिम्मेवारी दी गयी है। आईजी मानवाधिकार अखिलेश कुमार झा को रांची प्रक्षेत्र का आईजी बनाया गया है। वहीं, रांची के ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव साहिबगंज के एसपी बनाये गये हैं। अन्य आईपीएस अधिकारी कहां से कहां भेजे गये …. इस लिस्ट को देखे…….