करमाटांड़ रेलखंड के कालाझरिया के समीप ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्रियों की मौत हो गई है। यह पूरा हादसा गिट्टी के डस्ट की उड़ने के वजह से हुई है। रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं। दसअसल डाउन लाइन में बंगलुरू- यशवंतपुर एक्सप्रेस गुजर रही थी। इसी बीच लाइन के किनारे बिछाई हुई गिट्टी से डस्ट उड़ रहे थे। डस्ट को उड़ा देख अंग एक्सप्रेस के ट्रेन चालक को संदेह हुआ की आग लग गयी हुई है। जिसके वजह से धुंआ निकल रहा है। उसने ट्रेन को तुरंत राेक दिया। जिसके बाद उस ट्रेन के यात्री भी उतरने लगे। इसी क्रम में सामने से आ रही झाझा-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन के चपेटे में यात्रियों आ गए। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक यात्री हादसे के शिकार हो गए है। इस हादसे के बाद इस रुट से होने वाले ट्रेनों के परिचालन को फिलहाल रोक दिया गया है। वही,जामताड़ उपायुक्त ने भी ट्रेन हादसे में कुछ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जामताड़ा के कालाझरिया रेलवे स्टेशन घटना हुई है। मौतों की सही संख्या की पुष्टि अभी नहीं की जा सकती है। पहले राहत कार्य जरूरी है।