बिहार के मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है। बागमती नदी में छात्रों से भरी नाव डूब गई। इसमें तकरीब 30 छात्र सवार थे। घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद टीम ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से 20 से अधिक बच्चों को रेस्क्यू कर बाहर निकालने में कामयाबी मिली है। वही, तकरीब एक दर्जन से अधिक बच्चों की तलाश अब भी जारी है। घटना गायघाट थाना के बेनीबाद ओपी के बागमती नदी पर बने मधुरपट्टी घाट के पास की है। दरअसल आज सुबह नाव पर सवार होकर करीब 30 बच्चे गायघाट प्रखंड के बलौर हाई स्कूल जा रहे थे। नाव पर कुछ बच्चे, महिलाएं और कुछ पुरुष भी सवार थे।नदी से रस्सी के सहारे नाव को पार कराया जाता है। इसी दौरान बेनीबाद मधुरपट्टी घाट के पास रस्सी टूट गई। जिसके वजह से बच्चों से भरी नाव अनियंत्रित होकर बागमती नदी में डूब गई।
सीएम ने डीएम को बोला, घटना को खुद देखे
सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि डीएम को इस मामले को खुद से देखने को बोले है। दुखद घटना है।डीएम को अपने स्तर से जांच करेगे। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकार उचित मुआवजा मिलेगी। इस घटना को मैं खुद मॉनिटर कर रहा हूं ।