30 अगस्त को आसमान में ब्लू सुपरमून नजर आने वाला है। सुपर ब्लू मून इस साल अब तक दिखाई देने वाला तीसरा सबसे बड़ा चांद होगा। वही, इस दौरान 30 अगस्त को चांद का साइज रोजाना की तुलना में 7 प्रतिशत बड़ा और 16 प्रतिशत अधिक चमकीला दिखाई देगा। ब्लू सुपरमून हर 2 अथवा 3 साल के बाद ही देखने को मिलता है। अब ऐसी घटना 2026 में देखने को मिल सकती है। 2018 को ब्लू सुपरमुन के दौरान चंद्रमा पृथ्वी से 3,57,530 किमी की दूरी पर था। जबकि 30 अगस्त को चंद्रमा 3,57,344 किमी और भी करीब होगा। जिसके बाद चंद्रमा नारंगी रंग का दिखाई देगा। वही, 30 अगस्त को जैसे ही सूर्यास्त होने लगेगा उस दौरान इस अद्भुत नजारे को अपनी आंख में कैद कर सकते हैं। 30 अगस्त को ठीक रात 8 बजकर 37 मिनट पर सुपर ब्लू मून अधिक चमकीला और बड़ा नजर आएगा। हालांकि, जिस समय ब्लू मून निकलेगा उस दौरान भारत में दिन का समय होगा। ये अमेरिका में दिखेगा, इसलिए भारतीय अपने फोन पर ब्लू मून की इस घटना को देख सकते है।