डुमरी उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेगे। इस विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या तकरीबन 2,98,629 है। जिसमें पुरुष 1,54,452 और महिला मतदाता 1,44,174 की संख्या में है। वही, डुमरी विधानसभा क्षेत्र में बोकारो जिला अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 1,39,031 है। जिसमें पुरूष मतदाता 71,612 और महिला मतदाता की संख्या 67,419 के करीब है। बोकारो जिले में मतदान के 48 घंटे पूर्व और मतदान समाप्ति तक पूर्ण रुप से शराबबंदी लागू कर दिया गया है। मातदान सूचारु रुप से हो, इसको लेकर निगरानी के लिए मॉनिटरिंग टीम को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। मतदान कर्मियों की सहूलियत के लिए जिले में 21 क्लस्टर बनाए गए है। जानकारी के अनुसार नावाडीह प्रखंड क्षेत्र में 17 और चंद्रपुरा प्रखंड क्षेत्र में 4 क्लक्टर शामिल है। वही, बोकारो जिला के लिए 174 मतदान केंद्रों पर 174 मतदान दल गठित किया गया है। इसके साथ ही 10 फीसदी मतदान कर्मियों को रिजर्व रखा गया है।
निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा बल की तैनाती
निष्पक्ष मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी है। एसपी प्रियदर्शी आलोक के अनुसार सीआरपीएफ, होमगार्ड, जिला आर्म्स पुलिस फोर्स, झारखंड जगुआर फोर्स को तैनात किया गया है। बताते चले कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शामिल है। जिसको देखते हुए सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था की गयी है। वही, कंट्रोल रूम से सीधे मतदान केंद्रों की निगरानी जिला और निर्वाचन आयोग से करेगे। नावाडीह प्रखंड में 5 और चंद्रपुरा प्रखंड में 3 मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है।