प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के तीन सक्रिय समर्थकों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पलामू में छतरपुर थाना पुलिस ने बुधवार को किया है। इन नक्सली के पास से देसी कट्टा, गोली, मोबाइल, पल्सर बाइक और दैनिक उपयोग की वस्तु बरामद की गई है। दरअसल पलामू पुलिस को सूचना मिली थी। जिसमें टीएसपीसी के टॉप कमांडर नगीना और निशांत के दस्ता छतरपुर, नौडीहा बाजार, पाटन के इलाके में किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इसी सूचना के आलोक पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। जिसके बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी। सर्च अभियान में टीएसपीसी नक्सली गोविंद यादव, शंभु परहिया और मोती साव को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार गोविंद साव छतरपुर में मंझौली, शंभू परहिया छतरपुर के बघमनवा, मोती साव छतरपुर के चेराई का रहने वाला है। गिरफ्तार नक्सलियों में से शंभु पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस ने बताया कि तीनों टीएसपीसी के लिए हथियार समेत अन्य सामग्री उपलब्ध कराते थे। वही, तीनों नक्सली दस्ते में हथियार लेकर चलते थे और इलाके में अपने सूचना तंत्र को मजबूत करते थे। पुलिस की गतिविधि पर निगरानी और टॉप कमांडरों की जानकारी अपने सहयोगी को देते थे। लेवी वसूलने के लिए तीनों नक्सलियों ने इलाके के ठेकेदार, माइंस समेत अन्य लोगों की एक सूची तैयार की थी। जिसके बाद वे बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।