रांची शहर में मुहर्रम के मद्देनजर चंदा के नाम पर धमकी देने की शिकायत बढ़ती जा रही है। मंगलवार को को इस बाबत एक और मामला सामने आया है। जिसके बाद थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है। यह मामला मुहर्रम के नाम पर चंदा मांगने से जुड़ा हैं। जिसके मद्देनजर सुनैना बैंक्विट हॉल के मैनेजर ने कांके थाना में एफआईआर दर्ज कराई हैं।
मैनेजर के अनुसार सोमवार की देर शाम एक व्यक्ति काले रंग का टी-शर्ट और पेंट पहने बैंक्विट हॉल पहुंचा था। जिसके बाद उसने मुहर्रम के लिए चंदा देने की मांग करने लगा। इस दौरान उस समय बैंक्विट हॉल में बस एक ही कर्मचारी मौजूद था।
चंदा देने को लेकर दवाब बनाने पर उक्त कर्मचारी ने उस चंदा मांगने वाले शख्स से कहा कि अभी माल्लिक नहीं है। उनके आने पर ही चंदा मिल पायेगा। जिसके बाद चंदा मांगने वाला शख्स ने कर्मचारियों से कहा कि चंदा देना ही अच्छा होगा। नहीं तो अगर बैंक्विट हॉल में तोड़फोड़ हुई तो, इसकी जिम्मेवारी हमारी नहीं होगी। तुम्हरे यहां फंक्शन चलता रहता हैं फिर मत बोलना गलती हो गयी। जिसके बाद वह शख्स वहां से वापस लौट गया। दरअसल यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैप्चर हो चुका है। जिसका फुटेज बैंक्विट हॉल के मैनेजर ने पुलिस को उपलब्ध कराया हैं।
बता दें कि मुहर्रम के लिए चंदा को लेकर सोमवार को भी रांची के मेन रोड के एक दुकानदार से मारपीट की घटना हुई थी। जिसके बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
वहीं, इस मामले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस तरह की घटना को रोकने की अपील की थी। जिसके ठीक एक दिन बाद यानी मंगलवार को रांची के कांके थाना क्षेत्र में एफआईआर होने के बाद दूसरा मामला उजागर हुआ हैं।
ग्रामीण एसपी (रांची) सुमित कुमार अग्रवाल : मामले की छानबीन की जा रही है। बैंक्वेट हॉल के मैनेजर ने कांके थाना में एफआईआर दर्ज करवाया हैं। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। दोषी को जल्द पकड़ लिया जायेगा।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in