केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD), सीमा सड़क संगठन (BRO), केंद्रीय जल आयोग (CWO), मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेस (MES), राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (CPWD) और अन्य विभागों/संगठनों में सिविल, इलेक्ट्रिकल और मेकेनिकल ट्रेड्स में जूनियर इंजीनियर पदों पर सीधी भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (MSE) द्वारा ह्यजूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल) परीक्षा 2023 का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए अधिसूचना आयोग ने 26 जुलाई 2023 को जारी कर दी।
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बुधवार को जारी एसएससी जेई नोटिफिकेशन 2023 के अनुसार इस बार की परीक्षा का आयोजन विज्ञापित संगठनों में कुल 1327 पदों पर भर्ती के लिए किया जाएगा। विभाग के अनुसार रिक्तियों की बात करें सीमा सड़क संगठन में तीनों ही ट्रेड के लिए कुल 486 रिक्तियां निकाली गई हैं। इसी प्रकार, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के लिए 545 रिक्तियां और केंद्रीय जल आयोग के लिए 211 वेकेंसी निकाली गई हैं। अन्य विभागों के लिए ट्रेड के अनुसार रिक्तियों की संख्या के लिए अधिसूचना देखें। एसएससी ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2023 के लिए अधिसूचना जारी करने के साथ ही साथ आवेदन प्रक्रिया भी 26 जुलाई से ही शुरू कर दी है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क 100 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के शुल्क का भुगतान नहीं करना है। उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में इंजीनियर डिप्लोमा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 16 अगस्त 2023 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि उढहऊ और उहउ के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है।
इस बार 1327 पदों के लिए होगी जूनियर इंजीनियर परीक्षा
Place your Ad here contact 9693388037
Previous Articleआज प्रधानमंत्री जारी करेंगे 14वीं किस्त
Next Article भुखमरी सूचकांक में पाकिस्तान 99वें स्थान पर