दिल्ली में एक हैरान कर देने वाला चोरी की घटना सामने आयी है। दरअसल सितंबर महीने के अंत में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के अधिकारियों को दिल्ली-पानीपत खंड में एक पाइपलाइन के अंदर इंस्पेक्शन करने के दौरान पाइपलाइन के दबाव में कुछ गड़बड़ियां लगी। जिसके बाद जांच करने पर, यह सामने आयी कि चोरों ने पाइपलाइन में 15 फिट नीचे सुरंग बनाया। जहां से करोड़ों की तेल चोरी की गयी। चोरों ने सुरंग मे ऑक्सीजन का इंतजाम कर रखा था। इस बात का खुलासा इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने इंस्पेक्शन के बाद किया। यह पाइपलाइन दिल्ली के द्वारका से होकर गुजरती है। वही, इस मामले में द्वारका सेक्टर 23 थाना की पुलिस ने केस दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार जिस प्लॉट पर सुरंग खोदी गई थी, उसी का मालिक तेल चोरी करने में शामिल था।
तेल की चोरी 50 मीटर लंबी सुरंग खोदकर हुई
चोरों ने तेल चोरी करने के लिए करीब 40 से 50 मीटर लंबी सुरंग खोदा। जिसके बाद एक पाइप डालकर तेल चोरी की धंधा को अंजाम दिया जा रहा था। तेल की चोरी कब से हो रही थी, इस बात की पुष्टी नहीं हो सकी है। अधिकारियों की माने तो, तेल चोरी होने के दौरान ब्लास्ट होने का भी खतरा हो सकता था। ब्लास्ट होने पर पूरी लाइन में आग लग सकती थी। दरअसल इसी लाइन से पेट्रोल और डीजल आते है। जो बिजवासन तेल डिपो पहुंचता है। जानकारी के अनुसार जिस सुरंग को चोरों ने बनाई उसमे बाकायदा ऑक्सीजन पाइप भी डाली थी। जिससे सांस लेने में आसानी हो सके।