उज्जैन के महाकाल मंदिर गर्भगृह में सावन-भादो को लेकर 70 दिनों तक दर्शनार्थियों का प्रवेश पूरी तरह बंद रखने पर सहमति बन गई है। मंदिर में इस दौरान किसी वीआईपी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। वहीं उज्जैन के दर्शनार्थियों को नई व्यवस्था के तहत 11 जुलाई से अलग द्वार के माध्यम से मंदिर में प्रवेश मिल सकेगा। बताते चले श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति ने बैठक कर कई फैसलो पर अपनी सहमती दी। वहीं सदस्यों ने लड्डू प्रसाद की कीमत अब 360 रुपये किलो से बढ़ाकर 400 रुपये किलो करने का भी निर्णय को पास किया। श्री महाकालेश्वर भगवान की दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था के संबंध में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसके तहत 4 जुलाई से 11 सितंबर तक श्री महाकालेश्वर भगवान के गर्भगृह दर्शन को पूरी तरह प्रतिबंधित रखा गया है।
Place your Ad here contact 9693388037