झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजधानी रांची समेत अन्य जिलों के समाहरणालय में गहमा गहमी बनी रही। दरअसल पहले चरण के लिए 25 नवंबर को नामांकन दाखिल करने की अंतिम दिन हैं। तो वहीं, दूसरे चरण के लिए भी नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी हैं। जिसकी अंतिम तारीख 29 अक्टूबर हैं।
इस सबको देखते हुये गुरुवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने ग्रह नक्षत्र के शुभ तिथि में नामांकन दाखिल किया हैं। जिसमें बीजेपी, जेएमएम, कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी और आजसू पार्टी, बासपा समेत अन्य दलों के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी पर्चा भरा हैं।
वहीं, बरहेट विधानसभा सीट के लिए जेएमएम प्रत्याशी के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गांडेय विधानसभा सीट से कल्पना सोरेन, रांची से महुआ माजी, चंदनकियारी में नेता प्रतिपक्ष बीजेपी के अमर कुमार बाउरी, बीजेपी के सीपी सिंह, कांके से डॉ जीतु चरण राम, बीजेपी के नवीन जायसवाल, जमशेदपुर पश्चिमी सीट के लिए जेडीयू से सरयू राय, पोटका से बीजेपी की मीरा मुंडा, भवनाथपुर से भानु प्रताप शाही, डालटनगंज से आलोक चौरसिया, कोडरमा से नीरा यादव, जमशेदपुर पूर्वी से पूर्णिमा साहू दास, राजमहल से अनंत ओझा, डालटनगंज से बसपा प्रत्याशी अशोक चौरसिया, हटिया से कांग्रेस के अजयनाथ शाहदेव, महागामा से कांग्रेस की दीपिका पांडेय सिंह, लोहरदगा से कांग्रेस के डॉ रामेश्वर उरांव, जमशेदपुर पश्चिमी से बन्ना गुप्ता, कोडरमा से आरजेडी के सुभाष यादव, बरकट्ठा से जेएमएम के जानकी यादव, जेएलकेएम से जयराम महतो और रांची से निर्दलीय प्रत्याशी उत्तम यादव समेत अन्य ने भी पर्चा दाखिल किया। बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में होने हैं। जिसके तहत पहले 13 नवंबर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को चुनाव होगे। वहीं, चुनावी नतीजे 23 नवंबर को घोषित कर दिये जायेगे।