बंगाल के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना है। जिसके प्रभाव से पिछले दिनों ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा तट वाले इलाके झारखंड समेत पूर्वी मध्य हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत में जमकर बारिश हुई। अगले दो दिन इसके उत्तरी ओडिशा और दक्षिणी झारखंड की तरफ पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसके प्रभाव से ओडिशा के साथ ही पड़ोसी राज्य झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में अगले तीन दिन भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक, ओडिशा के तट के पास बने निम्न दबाव के प्रभाव से बुधवार को ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, यूपी, बिहार, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल और पूर्वोत्तर के राज्यों में देखी जाएगी। इसके वजह से इन राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, गुरुवार और शुक्रवार को भी उत्तर प्रदेश, बिहार, पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश समेत पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।