पढ़े-लिखे युवाओं से सामाजिक लड़ाई को मिलेगी गति : सुदेश महतो
युवाओं को राजनीति में सक्रिय होना चाहिए। पढ़े-लिखे युवाओं के आगे आने से ही सामाजिक लड़ाई को गति मिल सकेगी। जल्द ही पलामू प्रमंडल में प्रमंडल स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम पार्टी करने जा रही है। ये बाते रविवार को कांके रोड स्थित आवास पर आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहीं। बताते चले झारखंड छात्र मोर्चा (जेएमएम) के पूर्व जिलाध्यक्ष अभिरंजन तिवारी और पूर्व सचिव अंकित सिंह के नेतृत्व में पलामू प्रमंडल के दर्जनों युवा नेताओं ने आजसू पार्टी का दामन थामा। वहीं, आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने जेएमएम पर निशाना साधते हुए कहा कि आजसू युवाओं के मुद्दों को हर समय उठाती रही है। चाहें वो शिक्षा, नौकरी अथवा अन्य किसी प्रकार की समस्या हो, पार्टी हर समय साकारात्मक सोच वाली मुद्दों का समर्थन ही किया है। इस मिलन समारोह में मुख्य रूप से बड़कागांव विधानसभा के प्रभारी सह पार्टी के केंद्रीय महासचिव रोशन लाल चौधरी और मुख्य केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत भी उपस्थित थे। वहीं, पार्टी में शामिल होने वाले अभिरंजन तिवारी और पूर्व सचिव अंकित सिंह ने भी अपने विचारों को रखा। समारोह के माध्यम से पार्टी में शामिल होने वालों में आरजेडी से प्रहलाद गुप्ता, अरविंद यादव, जेएमएम से मनीष सिंह, मनु सिंह, अभिषेक जोहरी, पृथ्वीराज सिंह, कुंदन सोनी, संजय कुमार, सचिन पांडेय, प्रशांत कुमार और अंकित सिंह के नाम शामिल है।