श्री राधा कृष्ण मंदिर, कृष्ण नगर कॉलोनी में शनिवार को रामगढ़ के श्री वैष्णो मंदिर से मां ज्वाला देवी की ज्योत लायी गयी। मंदिर कमेटी के चंद्रभान तलेजा, रामकृष्ण तलेजा और मनोहर लाल जसूजा ने संयुक्त रुप से रातु रोड़ स्थित मेट्रो गली चौक पर मां ज्वाला देवी की ज्योत लेकर पहुंचे। जहां सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां की ज्योत को ढ़ोल नगाड़ों के साथ भजन कीर्तन करते हुए लेने गये।
जिसके बाद इसकी अगुवाई करते हुये श्रद्धालु की टोलियों ने ज्योत को झंडा चौक से श्री राधा कृष्ण मंदिर कर लेकर पहुंचे। वहीं, वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर मां ज्वाला देवी का आह्नान किया गया। जिसके पश्चात दुर्गा जागरण मंडली के सदस्यों ने मां का जागरण कर आरती और अरदास के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की। इसके बाद मंदिर कमेटी की ओर से मां के विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।
इनकी रही भागीदारिता
कार्यक्रम में रामचंद्र तलेजा, चन्द्रभान तलेजा, मनोहर लाल जसूजा, नंदकिशोर अरोड़ा, केसर पपनेजा, मनोज किंगर, हरीश अरोड़ा, अरुण जसूजा, किशोरी पपनेजा , विकास घई, नरेश खत्री, हरीश नागपाल, नरेश अरोड़ा, मुकेश सिडाना, विजय जसूजा, विनीत अरोड़ा, पंकज गक्कड़, पवन मनुजा, सुनील कटारिया, सुशील गेरा, अनिल मुंजाल,उमंग मनुजा , रोहित तलेजा, विशाल अरोड़ा, रौनक मिड्ढा, अनिल वाधवा, कौशल्या देवी, पूनम तलेजा, लाजवंती किंगर, राज देवी मनुजा, शकुंतला देवी, मुंजाल ज्योति अरोड़ा, नीलम अरोड़ा, राधा देवी तलेजा, सिम्मी पपनेजा, बबीता पपनेजा, शशि किंगर, मां भवानी सेवा मंडल की रूबी अरोड़ा, निशा तलेजा, सुनीता विज, पूजा जसूजा, बरखा घई, कांता देवी अरोड़ा, श्वेता चावला, शालू मिड्ढा, कामना खत्री, संगीता मिढ़ा, रश्मि कटपाल, संगीता मादनपोत्रा, ऋचा मिड्ढा, रिया घई, भावना किंगर समेत अन्य सदस्य की महत्वपूर्ण भागीदारिता रहीं।