बीआरपी सीआरपी महासंघ सेवा शर्त नियमावली, मानदेय वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगा। महासंघ के अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने बताया कि 72 घंटे का 5 मार्च से झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ध्रुवा कार्यालय पर घेरा डालो डेरा डालो किया जाएगा। बीआरपी सीआरपी की मांगों पर ठोस निर्णय अबतक नहीं लिया जा सका है। इस स्थिति में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन की घोषणा भी जल्द ही की जाएगी।
उन्होंने बताया कि बीआरपी सीआरपी की सेवा शर्त नियमावली एवं मानदेय वृद्धि को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी के प्रस्ताव पर पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय जगन्नाथ महतो और तत्कालीन सचिव ने कैबिनेट में अनुशंसा कर दी गई थी। इसके बावजूद शिक्षा विभाग और सरकार के ढुलमुल रवैया का खामयाजा हम लोगों को उठाया पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव को कैबिनेट से अब तक अनुशंसा नहीं मिल पाया है। वही, समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत सभी कर्मियों का मानदेय वृद्धि किया जा चुका है। जबकि बीआरपी सीआरपी को पिछले 5 वर्षों से एक रुपए तक की वृद्धि नहीं की गयी है। कमेटी रिपोर्ट को पिछले दो वर्षों से ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। पूरे राज्य के सीआरपी बीआरपी सरकार के इस रवैया से निराश है। जिसके बाद ही बाध्य होकर आंदोलन के रास्ते को चुने है।