मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पदभार संभालने के बाद गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में पहली कैबिनेट बैठक की। जिसमें आठ प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की गयी। बैठक में दिसंबर (2024) से झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को 2500 रुपये प्रति माह भुगतान सुनिश्चित करने का फैसला लिया हैं। वहीं, विधानसभा के लिए निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए प्रोटेम स्पीकर के रुपमें प्रो स्टीफन मरांडी के नाम मुहर लगाया हैं।
इसके साथ ही कैबिनेट ने छठी विधानसभा का प्रथम सत्र 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक आहूत करने, केंद्र सरकार/केंद्रीय उपक्रमों पर राज्य सरकार की बकाया राशि 1,36,000 करोड़ की वसूली के लिए विधिक कार्रवाई, राज्य की आय में बढ़ोत्तरी के मद्देनजर नये स्रोत, खनन क्षेत्र में लागू पुराने करों में बढ़ेत्तरी और न्यायिक मामलों में लंबित वसूली में तेजी लाने के लिए वित्त विभाग में एक विशेष कोषांग का गठन, पुलिस नियुक्ति के लिए भविष्य में होने वाली परीक्षा प्रक्रिया की समीक्षा, रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए जेपीएससी व जेएसएससी समेत अन्य प्राधिकार को लेकर एक जनवरी 2025 के पहले परीक्षा कैलेंडर जारी करने, असम के चाय बागान में काम करने वाले झारखंड मूल के जनजातीय समूह की दशा और सुविधा के अध्ययन के मद्देनजर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पदाधिकारियों का दल असम जाकर जमीनी स्तर पर अध्ययन कर सरकार को अपना प्रतिवेदन सौंपने समेत अन्य प्रस्तावों पर सहमती जतायी हैं।