झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान बुधवार को विपक्ष का हंगामा जारी रहा। विपक्ष ने विधानसभा के बाहर गिरती कानून व्यवस्था, स्थायीकरण, बेरोजगारी समेत तामाम मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लगातार हो रहे हंगामे के बीच विधानसभा में अहम मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पायी। वहीं, कल (शुक्रवार) को सत्र का अंतिम दिन हैं। विपक्ष के हंगामे के बाद स्पीकर रवीन्द्र नाथ महतो ने विधानसभा के कार्यवाही को स्थगित कर दिया।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष नहीं चाहता हैं कि सदन सुचारू रूप से चले। पांचवें दिन की शुरुआत भी हंगामेदार रही। विपक्षी के विधायकों का धरना और हो हंगामा जारी रहा। वहीं कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विपक्ष के विधायक वेल में आ बैठे। इस दौरान स्पीकर ने नियमों का हवाला देते रहे। तीखी बहस के बाद स्पीकर ने विपक्ष के विधायकों को निलंबित कर दिया। जिसमें 18 विधायक के नाम शामिल हैं। इन विधायकों को विधानसभा की कार्यवाही से शुक्रवार दोपहर 2 बजे तक के लिए निलंबित किया गया हैं।
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा अघोषित इमरजेंसी…..
स्पीकर के 18 विधायकों को एक साथ निलंबित करने की कार्रवाई के बाद विपक्ष के नेताओं की तिखी प्रक्रिया सामने आ रही हैं। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने यहां तक कह दिया कि राज्य में अघोषित इमरजेंसी है।
सदन से 18 विधायकों को निलंबित करना लोकतंत्र की हत्या करने जैसा हैं। विधायकों पर बिना किसी दोष के स्पीकर ने जो रवैया अपनाया हैं वह ठीक नहीं। इससे यही पता चलता है कि सरकार निरंकुश हो चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि हम आम लोगों की आवाज उठा रहे हैं। लेकिन सरकार अपने जोर के बल पर हमें चुप करना चाहती हैं। क्या गिरती कानून व्यवस्था, स्थायीकरण, बेरोजगारी मुद्दा नहीं हैं ? स्थायीकरण के नाम पर लाखों लोगों को आप गुमराह कर रहे हैं। इन ही मुद्दों के वादों के साथ आप सत्ता में आये थे। अब इससे पूरी करने के जगह झूठा आश्वासन दे रहे हैं। इस पर सवाल पूछो तो स्पीकर हम पर ही कार्रवाई कर देते हैं। विधानसभा स्पीकर ने मर्यादा का हनन के साथ लोकतंत्र की हत्या की हैं। जनता सब देख रही हैं।
सत्र से इन्हें किया सस्पेंड……
1. डॉ नीरा यादव
2.पुष्पा देवी
3. सीपी सिंह
4. नवीन जायसवाल
5. अनंत कुमार ओझा
6. किशुन कुमार दास
7. डॉ राज सिन्हा
8. बिरंची नारायण
9. अर्पण सेन गुप्ता
10. केदार हाजरा
11. कोचे मुंडा
12. भानु प्रताप शाही
13. रणधीर कुमार सिंह,
14. नारायण दास
15.अमित कुमार मंडल
16. डॉ कुशवाहा शशि भूषण मेहता
17. आलोक कुमार चौरसिया
18.समरी लाल