रेलवे वंदे भारत ट्रेनों के किराए की समीक्षा कर रही है । जिसको यात्रियों के लिए अधिक व्यावहारिक बनाया जा सके। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कुछ कम यात्रियों वाली ट्रेनों को छोड़कर इस सेमी-हाई स्पीड ट्रेन की अधिकांश सेवाएं वर्तमान में पूरी क्षमता के साथ चल रही हैं। जानकारी के अनुसार इंदौर-भोपाल, भोपाल-जबलपुर और नागपुर-बिलासपुर एक्सप्रेस जैसी वंदे भारत ट्रेनों के साथ कुछ अन्य ट्रेनों के किराए की समीक्षा की जा रही है। जून के अंत के आंकड़ों के अनुसार भोपाल-इंदौर वंदे भारत ट्रेन में केवल 29 प्रतिशत बुकिंग दर्ज की गई। वहीं इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस की वापसी यात्रा में केवल 21 फीसदी सीटों की ही बुकिंग हुई। दोनों शहरों के बीच की यात्रा में लगभग तीन घंटे लगते हैं। एसी चेयर कार टिकट के लिए 950 रुपये और प्रति यात्री एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 1525 रुपये का खर्च आता है। इन सभी कराणों की वजह से इस ट्रेन के किराए की समीक्षा की जा सकती है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सबसे लंबी यात्रा लगभग 10 घंटे की है और सबसे छोटी यात्रा लगभग तीन घंटे की है।