श्री शिव बारात आयोजन महासमिति का प्रतिनिधिमंडल राजेश साहू की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की। वही, प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव, विकास आयुक्त और जेबीवीएनएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अविनाश कुमार समेत अन्य अधिकारियों को पहाड़ी बाबा का प्रतिमा और अंगवस्त्र देकर शिव बारात में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान सदस्यों ने महाशिवरात्रि पर पहाड़ी मंदिर एवं शिव बारात के मुख्य मार्गो पर बिजली व्यवस्था, बिजली के तार और पोल को दुरुस्त करने का आग्रह भी किया। जिसके बाद अधिकारियों ने जल्द दुरुस्त करने समेत अन्य बाध्य को दूर करने का आश्वासन दिया। श्री शिव बारात आयोजन महासमिति के अध्यक्ष राजेश साहू ने शिव बारात की जीवंत झांकियों समेत अन्य इससे जुड़ी जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया।
उन्होंने कहा कि पहाड़ी मंदिर मुख्य द्वार से बारात निकलकर गाड़ीखाना चौक , अपर बाज़ार , शहीद चौक , फिरायालाल चौक , गांधी चौक , महावीर चौक , रातू रोड चौक होते हुए पिस्का मोड़ के विश्वनाथ मंदिर में पहुंचेगा। जहां भगवान पार्वती और शिव की विवाह सनातनी विधि विधान से संपन्न होगा । विश्व महिला दिवस 8 मार्च को हैं। इसको देखते हुए नारी शक्ति के स्वरूप को जीवंत झांकियो के रुप में प्रस्तुत की जाएगी। जिसमें 31 लड़कियों की टोली अर्धनारी स्वरूप में काली तांडव करेगी। प्रतिनिधिमंडल में श्री शिव बारात आयोजन महासमिति के अध्यक्ष राजेश साहू ,संयोजक दीपक लाल, बारात प्रभारी मेहुल प्रसाद, प्रवक्ता बादल सिंह , वरीय उपाध्यक्ष स्वपना चटर्जी , शुभाशीष चटर्जी, कलाकार प्रभारी राम सिंह ,दिलीप गुप्ता, सचिव राजकुमार तलेजा , कोषाध्यक्ष दीपक नंदा ,मनु चौधरी, उर्मिला चौधरी , अर्चना मिर्धा , बेबी गाड़ी, अंशु तिवारी समेत अन्य शामिल थे।