झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ का प्रतिनिमंडल मंगलवार को ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी से प्रोजेक्ट भवन में मुलाकात करने पहुंचा। इस पांच सदस्य प्रतिनिमंडल की अगुवाई अनुबंध कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष विक्रांत ज्योति ने की। विक्रांत ज्योति ने बताया कि मांगों के संबंध में मंत्री डॉ इरफान अंसारी पहले मुलाकात हुई थी। जिसमें उन्होने कहा था कि मांगों से जुड़े मसले पर कार्यालय में मिले। मंत्री डॉ इरफान अंसारी के बुलावे पर हम संघ के पदाधिकारी आये हैं।
उन्होंने बताया कि मनरेगा कर्मचारियों के तीन सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मिले हैं। उनको वास्तुस्थिती से अवगत करा दिया गया हैं। इस दौरान मंत्री इरफान अंसारी ने प्रतिनिमंडल में शामिल सदस्यों की बातों को गंभीरता पूर्वक सुना।
द्विपक्षीय वार्ता में मंत्री ने मनरेगाकर्मियों की मांग पत्र पर बिंदुवार समीक्षा की हैं। जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री से बात करना काआश्वासन भी दिया गया हैं। इस दौरान उन्होंने (मंत्री) ने कहा है कि मनरेगा कर्मचारियों की मांगों को लेकर 24 जुलाई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरने से बैठक कर आपसभी की बातों को उनतक रखूंगा। कम दिनों जो बेहतर रास्ता हो उस विकल्प पर काम किया जायेगा।
झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेश सोरेन ने बताया कि तीन सूत्री मांगों पर सकारात्मक बातचीत हुई हैं। विभागीय मंत्री इरफान अंसारी से एक बार और 24 जुलाई के बाद बैठक होनी हैं। जिसके बाद मांगों को लेकर सरकार का रुख स्पष्ट हो जायेगा। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने तीन सूत्री मांग पत्र भी सौंपा हैं। मौके पर सचिव डॉ राजेश कुमार दास, गणेश महरा, संतोष मिर्धा, सोमनाथ चौधरी, सहायक अभियंता प्रताप मोहंती, राजेश राउत, अभिषेक रंजन, संजीव बेरा, मो शाहिद अंसारी समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in