बीजेपी ने मध्य प्रदेश में सीएम के नाम की घोषणा कर दी। मध्य प्रदेश का कमान अब मोहन यादव संभालेगे। दरअसल सोमवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। जिसमें उज्जैन दक्षिण से जीते विधायक मोहन यादव पर मुहर लगाई है। इस फैसले में एक अहम बात यह है कि मध्य प्रदेश में ओबीसी समीकरण को देखते हुए घोषणा की गयी है। सीएम मोहन यादव शिवराज सिंह चौहान सरकार में शिक्षा मंत्री रहे हैं। उन्होंने लगातार तीसरी बार विधायकी का चुनाव भी जीता है। वे मध्य प्रदेश में बीजेपी का बड़ा ओबीसी चेहरा हैं। मोहन यादव (58 वर्षीय) ने राजनीतिक पारी की शुरुआत 1984 में किया। वह आरएसएस के भी सदस्य हैं। उन्होंने 2013 में उज्जैन दक्षिण से चुनाव लड़ा था और लगातार तीसरे बार चुनाव में यहां से विधायक निर्वाचित हुए हैं।
Place your Ad here contact 9693388037