युवाओं में तेजी से फैल रहे सूखे नशे की लत नयी पढ़ी को बर्बाद कर देगा। नशा के सौदागर युवाओं को टारगेट कर अपना शिकार बना रहे है। इसको लेकर राष्ट्रीय युवा शक्ति पिछले एक साल से आभियान चला रखी है। जो आगे भी जारी रहेगा। 1 वर्ष पूरा होने पर आज ऑक्सीजन पार्क में 500 मीटर के राष्ट्रीय ध्वज के साथ सामूहिक राष्ट्रीय गान किया गया है। जिसमें सूखे नशे के खिलाफ हाथों में बैनर पोस्टर लिए जागरूकता अभियान चलाया गया है। ये बाते रविवार को मोराबादी के ऑक्सीजन पार्क में राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने कही। दरअसल संगठन के बैनर तले सामूहिक राष्ट्र गान कार्यक्रम आयोजित की गयी थी। जिसमें सैंकड़ो की संख्या में योवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
उत्तम यादव ने कहा कि चरस, अफीम, ब्राउन शुगर, इंजेक्शन, के खिलाफ राष्ट्रीय युवा शक्ति पिछले एक साल से अभियान चला रही है। जिसके तहत राष्ट्रगान कार्यक्रम प्रत्येक रविवार को किए जाते है। जिसमें सैकड़ो की संख्या में युवा शामिल होते है। राष्ट्रगान कार्यक्रम में शामिल युवाओं को नशे की लत के खिलाफ जागरुक किया जाता है। इसे ऑर्गेनाइज्ड वे में डिवेलप किया जा रहा है। जो चेन के आधार पर एक युवक दूसरे युवा को, दूसरे युवा तीसरे युवा को नशा से दूर रहने की संदेश देते हैं। यह काम मौजूद कार्यक्रम में शामिल युवा ही करते हैं। आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि पिछले 1 साल में हजारों की संख्या में युवाओं के पास नशा से दूर रहने का संदेश जा चुका है। कार्यक्रम की सफलता अब जमीनी स्तर पर दिखने लगी है। इसकी शुरुआत जब हुई थी, तो महज कुछ लोग ही इस कार्यक्रम में शामिल होने आते थे ।अब धीरे-धीरे इसकी संख्या बढ़ते हुए सैकड़ों में चली गई है। आने वाले दिन में इसके दयरे को पूरे प्रदेश में मजबूती के साथ बढ़ाया जाएगा।