हथियारों का जखीरा गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा के पास पहुंचता, इससे पहले ही बरामद कर लिया गया। पुलिस ने इस मामले में रिया सिन्हा के बॉडीगार्ड मनीष कुमार राम उर्फ मयंक वर्मा (28) को नौडीहा पाटन से गिरफ्तार कर लिया है। वही, बरामद हथियारों में 9 एमएम बोर की दो पिस्टल, 7.65 एमएम बोर की पांच पिस्टल, 7.62 एमएम बोर की एक पिस्टल के साथ 7.62 एमएम बोर की पांच गोली, 9 एमएम बोर की छह गोली, 7.65 एमएम की पांच गोली है। पुलिस को 9 एमएम की एक मिस फायर गोली, 7.65 की तीन मिस फायर गोली और चार मैग्जीन भी बरामद हुए है।
पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने पत्रकारों को बताया कि 21 अगस्त को गुप्त सूचना के आधार पर सुजीत सिन्हा और उसकी पत्नी रिया सिन्हा गिरोह का एक सक्रिय सदस्य को भारी मात्रा में हथियार लेकर छत्तीसगढ़ की बस से पड़ा है। यह बस डालटनगंज की ओर आ रहा है। सूचना मिलने के बाद रेहला थाना के सामने चेकपोस्ट के पास चेकिंग अभियान चलाया गया। बस को रोकने पर एक यात्री काला बैग लेकर बड़ी तेजी से उतरकर भागने लगा। जिसे सशस्त्रबल के सहयोग से घेरकर मयंक पकड़ लिया गया। बैग की तलाशी लेने पर उसमें अलग-अलग बोर की आठ अवैध पिस्टल और गोली बरामद की गई। पूछताछ में मयंक ने बताया कि हथियार सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा ने मध्य प्रदेश के इंदौर के मनावर से मंगाया था। मयंक ने जानकारी दी है कि उसके अलावा सुजीत सिन्हा गिरोह का एक अन्य सक्रिय सदस्य भी इसमें शामिल है। एसपी ने बताया कि मयंक के खिलाफ रांची जिले में चार मामले दर्ज हैं। इनमें से दो मामले नगड़ी, एक कांके और एक सुखदेवनगर थाना में दर्ज है। मयंक एक से डेढ़ साल की सजा काटने के बाद 23 फरवरी को जमानत पर बाहर आया था। हथियार लाकर पहुंचाने के एवज में उसे 30 हजार रुपये मिलने थे।
गैंगस्टर की पत्नी तक पहुंचाया जाना था हथियारों जखीरा, इससे पहले ही मंयक पुलिस के हत्थे चढ़ा
Place your Ad here contact 9693388037
Previous Articleसीएम 29 अगस्त को धनबाद में युवाओं को देंगे ऑफर लेटर