टेट सफल सहायक अध्यापक को आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिलता है। आंदोलन तब ही समाप्त होगा, जब मुख्यमंत्री से वार्ता होगी। शिक्षक मजबूरन क्लास छोड़ सड़को पर बैठ अपने हक व अधिकार के लिए लगातार आंदोलन कर रहे है। 48 दिनों में फिर से आश्वासन मिला है। देखते है इस बार मिले आश्वासन पर क्या होता है। ये बताते धरना स्थल पर रविवार को संघ के महासचिव मोहन मंडल ने कही। दरअसल, टेट सफल सहायक अध्यापक समन्यवय समिति संघ के बैनर तले राजभवन के समक्ष पिछले 48 दिनों से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन सह धरना कर पारा शिक्षक आंदोलनरत है। मोहन मंडल ने कहा कि पारा शिक्षकों की एक सूत्री यानी वेतनमान लागू करने की मांग है। जिसको लेकर पारा शिक्षकों आज (रविवार) को जेएमएम कार्यालय घेराव का प्रस्ताव था। परंतु जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे से वार्ता के बाद कार्यालय घेराव को स्थगित किया गया है। विनोद पांडे ने वार्ता करते हुए पारा शिक्षको से पांच से छह दिनों तक का समय मांगा है। जिसमें उन्हेंने ने आश्वासन दिया है कि यह वार्ता उच्च कमेटी से कराया जायेगा। जिसकी अध्यक्षा खुद मुख्यमंत्री करेगें। संघ के महासचिव मंडल ने कहा कि इस आश्वासन के आधार पर ही आज के घेराव को रोक दिया है। जब भी आंदोलन होता है, बस केवल आश्वासन मिलता है। लेकिन कभी भी कोई पहल नहीं की जाती है। इसलिए यह अंतिम विश्वास करते हुए जेएमएम महासचिव विनोद पांडे और सरकार से मांग करते है कि जल्द से जल्द टेट पास सहायक अध्यापक के वेतनमान की मांग पर सकरात्मक पहल करें। धरना स्थल पर सीमांत घोषाल, संजय मेहता, प्रमोद कुमार,चंदन ठाकुर,कैलाश मेहता,कुमार गौरव, घनश्याम चन्द, कालीचरण, राजकिशोर महतो, कार्तिक साव, उपेंद्र ठाकुर, ब्रजेश कुमार, अनिता महतो, प्रकाश कुमार समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे।