सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस की जमीन हड़पने की कोशिश करने के मामले में फरार आरोपी शाहनवाज अलि उर्फ कंजा गद्दी ने न्यायिक दंडाधिकारी कमलेश बेहरा की अदालत में अपने अधिवक्ता के साथ पहुंचकर सरेंडर किया।अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया है। इस मामले में आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। लोअर बाजार पुलिस ने उसके खिलाफ कुर्की जब्ती करने का आदेश भी प्राप्त करने वाली थी । ठीक इससे पहले उसने कोर्ट में सरेंडर किया । इस मामले में अन्य आरोपी पूर्व से ही जेल में है। बताते चले कि हाईकोर्ट ने अखबारों में छपी खबर पर स्वत: संज्ञान लेते हुए रांची एसएसपी एवं गृह विभाग से जवाब मांगा था। अदालत ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि शहर के बीचो-बीच दिन की चकाचौंध में भू-माफियाओं का जमीन पर कब्जा करना बेहद गंभीर मामला है। भू-माफियाओं ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस स्व. युसूफ इकबाल की जमीन हड़पने कोशिश की थी।