शिक्षक दिवस पर टेट पास पारा शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में सड़क पर उतरकर भिक्षाटन किया। दरअसल शिक्षक वेतनमान समेत अन्य मांगों को लेकर िपछले कई दिनों से चरणबद्ध तौर पर आंदोलन कर रहे है। इसी क्रम में मंगलवार को शिक्षकों ने धरना स्थल यानी राजभवन के समीप से अल्बर्ट एक्का चौक तक भिक्षाटन कर सरकार से मांगों को पूरा करने को लेकर गुहार लगायी। भिक्षाटन करने निकले टेट पास पारा शिक्षकों ने इस दौरान सरकार पर वादाखिलाफी की बात कही। टेट सफल सहायक अध्यापक संघ के संयोजक प्रमोद कुमार ने कहा कि वेतनमान पर हम लोगों को छला जा रहा है। सरकार से इस संबंध में वार्ता होने और महाधिवक्ता की ओर से अनुशंसा देने के बावजूद अबतक निर्णय नहीं लिया जा सका है। जबकि अल्पसंख्यक विद्यालयों में वेतनमान के आधार पर नियुक्तियां की जा रही हैं। यह न्यायसंगत नहीं है। टेट पास पारा शिक्षक लगभग 22 वर्षों से अपना काम पूरी जिम्मेवारी के साथ कर रहे है। इसके बावजूद मांगों की अंदेखी की जा रही है। सरकार इन्हें वेतनमान देने के बजाय सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा में बैठने के लिए कह रही है। हमारी मांगे जायज है। उन्होंने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि इसपर जल्द से जल्द फैसला करें। अन्यथा बाध्य होकर आंदोलन को तेज किया जाएगा।