टेट पास सहायक अध्यापक लगतार एक सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है। उनका साफ तौर पर कहना है कि जबतक मांगों को पूरी नहीं किया जाएगा, शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा। वही, रामगढ़ जिले के टेट पास पारा शिक्षक रविवार को धरना स्थल पर पहुंचकर अपनी आवाज बुलंद किए। दरअसल टेट पास सहायक अध्यापक (सहायक अध्यापक समन्वय समिति ) के बैनर तले अनिश्चितकालीन आमरण अनशन सह धरना प्रदर्शन कर रहे है। अपनी मांगों के समर्थन इनका 20 वां दिन भी आंदोलन जारी है।
समिति के प्रदेश संयोजक सह सदस्य प्रमोद कुमार और प्रदेश महासचिव सह सदस्य मोहन मंडल ने संयुक्त रुप स कहा कि सरकार जल्द से जल्द वेतनमान देने की घोषणा करें। अन्यथा बाध्य होकर उग्र आंदोलन करेगे। इसकी जवाब देही झारखंड सरकार की होगी। आज आंदोलन का 20 वा दिन है, लेकिन सरकारी स्तर से अबतक बातचीत की पहल नहीं की गयी है। इस बात से आप समझ सकते है कि मांगों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। अगर सरकार जल्द पहल नहीं करती है तो आगे 14000 हजार टेट पास शिक्षक सामूहिक आत्मदाह मुखमंत्री आवास के समक्ष करने के लिए बाध्य होगे। उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों की समस्या को अबतक दूर नहीं किया जा सका है। इसके वाबजूद सरकार कह रही है कि पारा शिक्षकों की पूरी समस्याओं को दूर कर लिया गया है। यदि शिक्षकों की मांगे पूरी हो जाती, तो 20 दिनों से खूले आसमान में बैठने की क्या जरुरत थी। हमारे भी परिवार है और हमें भी अच्छा लगता है उनके साथ वक्त बीताना।
उन्होंने कहा कि आश्वासन देकर मंत्री और विधायक कोरम पूरा कर रहे है। जब सता पक्ष के सभी विधायक और मंत्री टेट पास पारा शिक्षकों का मांग को जायज बताता है तो , फिर सरकार हमलोगों को क्यों नही सहायक शिक्षक बना देती है। उन्होंने विधायक से आग्रह करते हुए कहा कि टेट पास सहायक अध्यापक का मांग जायज है तो, वेतनमान देने की जल्द घोषणा करें। अन्यथा शिक्षकों के चरणबद्ध रुप से आंदोलन में सत्तापक्ष के मंत्री और विधायक का विरोध करना तय है। मौके पर सीमांत घोषाल, नफीस अख्तर, मुख्तार अंसारी, घनश्याम चंद , काली चरण, संजय यादव, विमलेश महतो, मनमोहन महतो, जित्तेंदर कुमार, चंदन ठाकुर, सिलोन भारती,आशा कुमारी सविता महतो, कंचन कुमारी समेत अन्य टेट पास सहायक अध्यापक उपस्थित थे।
Place your Ad here contact 9693388037