चेशायर होम रोड के एक एकड़ की जमीन खरीद बिक्री मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, व्यापारी विष्णु अग्रवाल समेत दस के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग के आरोप में मुकदमा चलेगा। ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत ने सोमवार को चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए 18 सितंबर को पुलिस पेपर सौंपने का निर्देश ईडी को दिया। ईडी ने जांच पूरी करते हुए एक सितंबर को 10 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल, पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश, राजेश राय, भरत प्रसाद, इम्तियाज अहमद, अफसर अली , मोहम्मद सद्दाम, लखन सिंह व पुनीत भार्गव का नाम शामिल है। पुनीत भार्गव को छोड़ अन्य आरोपी जेल में है। जबकि छवि रंजन इस मामले में जेल में नहीं है। वह भूमि घोटाले के दूसरे मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।
Place your Ad here contact 9693388037