तेलंगाना उच्च न्यायालय ने एक सनसनीखेज फैसले में राज्य में सत्तारुढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) विधायक वनमा वेंकटेश्वर राव के चुनाव को अमान्य करार दिया है। दूसरे स्थान पर रहे जलागम वेंकटराव के चुनाव को सही घोषित किया है। कानूनी विवाद तब पैदा हुआ जब वेंकटराव ने वर्ष 2018 में उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और कोठागुडेम विधायक के रूप में राव की जीत को चुनौती देते हुए आरोप लगाया कि चुनावी हलफनामे में गलत जानकारी प्रस्तुत की गई थी। गहन जांच के बाद अदालत ने फैसला सुनाया की राव का चुनाव अवैध था।
Place your Ad here contact 9693388037