विपक्षी एकता की बैठक से पहले आज सीएम नीतीश कुमार तमिलनाडु जा रहे थे। नीतीश वहां से सीएम एमके स्टालिन से मिलने वाले थे। उनके साथ डिप्टी सीएम भी तमिलनाडु जा रहे थे। नीतीश कुमार और तेजस्वी तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि की स्मृति में उनके पैतृक शहर तिरुवरूर में बनाए गए कलैगना कोट्टम का शुभारंभ करने वाले थे, लेकिन नीतीश अचानाक अपना प्लान बदल दिया। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि नीतीश कुमार एमके स्टालिन को विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने का निमंत्रण देने जा रहे हैं। यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही थी। ऐसा इसलिए भी की सियासी गलियाारे में यह चर्चा है कि एमके स्टालिन कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं। इसलिए सीएम नीतीश कुमार खुद तमिलनाडु जाकर उनसे बात कर विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने का निमंत्रण देंगे। कांग्रेस के रुख को देखते हुए नीतीश कुमार ने अंतिम समय में अपनी प्लानिंग बदली। फिलहाल कांग्रेस के नंबर वन नेता राहुल गांधी के पटना आने का कार्यक्रम मुश्किल से ही सही लेकिन पक्का है।