जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में टीम इंडिया जीत के करीब है। इंग्लैंड से मिले 192 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 40 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के 353 रनों के सामने भारत की पहली पारी तीसरे दिन (रविवार) को 307 रनों पर ही सिमट गई। जिसके बाद इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी के लिए बल्लेबाजी करने उतरी। इंग्लैंड के बल्लेबाज ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके। उनकी पूरी टीम मात्र 145 रन बनाकर ढे़र हो गई। जिसके बाद भारत को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य मिला है। दरअसल इंग्लैंड को पहली पारी में 46 रनों की बढ़त मिली थी। तीसरे दिन के खेल खत्म होने से पहले रोहित शर्मा 24 और यशस्वी जायसवाल 16 रन बनाकर नाबाद पैवेलियन लौटे। वही, तीन दिन में मैच की तीन पारी समाप्त हो गई। जिसके बाद मैच की आखिरी पारी खेली जा रही है। चौथे दिन (सोमवार) भारत को जीत के लिए 152 रन और बनाने हैं। भारत के हाथ में अभी 10 विकेट है। इसके साथ ही चौथे और पांचवे दिन का खेल शेष अभी बाकी है।
इंग्लैंड के बल्लेबाज आर अश्विन की फिरकी में उलझे
टेस्ट मैच का तीसरे दिन स्पिनर के नाम रहा। भारतीय गेंदबाजआरअश्विन, ध्रुव जुरेल और कुलदीप की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसके बदौलत भारत ने मैच में वापसी कर ली है।
दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन के फिरकी में इंग्लैंड के खिलाड़ी उलझे रहे। इस बात से आप समझ सकते है कि आर अश्विन मात्र 50 के भीतर ही इंग्लैंड के बेन डकेट, ओली पॉप और जो रूट को वापस पवेलियन भेज दिया। जिसके बाद कुलदीप यादव ने रहा सहा कसर को भी पूरा कर दिया। उसने जैक क्राउली (60 रन), कप्तान बेन स्टोक्स (4 रन), टॉम हर्टली (7 रन) और ओली रॉबिन्सन (0 रन) पर पवेलियन भेज दिया। वही, जडेजा ने जॉनी बेयरस्टो (30 रन) के स्कोर पर आउट कर दिया।